रॉयल इन्फील्ड की टक्कर में BSA ने उतारी बाइक, कीमत में कम, लुक और पावर जबरदस्त

नई दिल्ली. ब्रिटिश बाइक कंपनी BSA ने एक बार फिर यूके में धूम मचा दी है. कंपनी ने हाल ही में दो नई बाइक्स पेश की हैं- Bantam 350 और Scrambler 650. इन दोनों बाइक्स का मकसद 350cc से 650cc के बीच की बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाना है. इस समय इस सेगमेंट में रॉयल इन्फील्ड (Royal Enfield) का दबदबा है, लेकिन अब BSA भी चुनौती देने को तैयार है.
BSA की नई Bantam 350 कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती बाइक है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 4.07 लाख रुपये (यूके में 3,499 पाउंड) है. यह बाइक पुराने जमाने की मशहूर दो-स्ट्रोक वाली बैंटम का नया और आधुनिक अवतार है. हालांकि इसका इंजन वही है, जो भारत में बिकने वाली Jawa 42 में मिलता है. 334cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन 29.17PS की पावर और 29.62Nm का टॉर्क देता है. लेकिन बैंटम जावा की कॉपी नहीं है, इसमें कई बदलाव किए गए हैं. एक स्पेशल ब्लैक सिंगल एग्जॉस्ट पाइप, 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक और 800mm की सीट हाइट इसके बदलावों में अहम हैं. इसका वजन 184kg है, जो काफी मैनेजेबल है. बाइक का लुक भी बेहद साफ-सुथरा और रोडस्टर जैसा है. राउंड LED हेडलाइट, बार-एंड मिरर, अलॉय व्हील्स, और रोड फोकस्ड टायर्स इसे मॉडर्न लुक देते हैं.
यह बाइक भारत में बनने के बावजूद BSA ब्रांड के तहत ही यूके में बेची जा रही है, क्योंकि BSA के पास ब्रिटिश में एक विरासत है. यह यूके जैसे बाजारों में ब्रांड की पहचान के लिए अहम मानी जाती है. आजकल यूरोप में छोटे इंजन वाली बाइक्स बहुत पॉपुलर हो रही हैं. रॉयल इन्फील्ड हंटर 350 की सफलता यही इशारा करती है. Bantam 350 की कीमत Hunter से भी करीब ₹46,000 कम है, जो इसे यूके के ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बना देती है.