रेलवे ने टिकट बुकिंग से टाइमिंग तक बदले 5 बड़े नियम, यात्रियों पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली. जुलाई माह शुरू होते ही आज से कई नियम बदल रहे हैं जो लोगों के आर्थिक स्थिति को प्रभावित करेंगे। वहीं, भारतीय रेलवे की तरफ से भी 1 जुलाई से कुछ नियमों में बदलाव हुआ है। जो आपको जान लेना चाहिये, क्योंकि अगर आप बिना जाने ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने 1 जुलाई से अपनी पैसेंजर बुकिंग सिस्टम में कई अहम बदलाव लागू किया हे। इसमें रिजर्वेशन प्रोटोकॉल, चार्ट टाइमलाइन, टिकटिंग सुरक्षा और किराये में अहम बदलाव शामिल है। वहीं, आधार अथेंटिफिकेशन को लेकर भी बदलाव हुआ है।
वेटिंग सूची की लिमिट बढ़ी
एसी वेटिंग लिस्ट की सीमा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 60प्रतिशत की गयी है। यह फैसला यात्रियों की असुविधा और क्षमता के कम उपयोग की रिपोर्ट के बाद लिया गया है। वहीं नॉन-एसी सूची और सेकेंण्ड क्लास कोच के लिये वेटिंग लिस्ट की सीमा को कुछ बर्थ क्षमता के 30प्रतिशत तक संशोधित किया गया है।
तत्काल बुकिंग के लिये आधार जरूरी
अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग करने जा रहे हैं तो अब 1 जुलाई से, सभी तत्काल बुकिंग, चाहें ऑनलाइन हो या पीआरएस काउंटर पर, आधार से जुड़ी यूजर आईडी उपयोग करना जरूरी है। बिना आधार ऑथेंटिफिकेशन के आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पायेंगे से, 15 जुलाई से, बुकिंग पूरी करने के लिये यात्री के आधार से जुड़े मोबाइल नम्बर पर भेजा गया ओटीपी भी अनिवार्य होगा।
किराये में की गयी बढ़ोत्तरी
लम्बी दूरी के रूट पर मामूली किराया बढ़ोत्तरी की गयी है। रेलवे ने मामूली किराया वृद्धि का ऐलान किया है। जो 2020 के बाद पहली बार है। नॉन-एसी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में 0.01 रूपये प्रति किमी की वृद्धि होगी। जबकि एसी कोच के किराये में 0.02 रूपये प्रति किमी की वृद्धि होगी। सेकेंड क्लास में 500 किमी तक टिकट की बुकिंग नहीं होगी। मंथली सीजन पास में भी वृद्धि नहीं की गयी है।
8 घंटे पहले चार्ट होगा तैयार
अब ट्रेन के रवाना होने के 8 घंटे पहले ही रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने की तैयारी चल रही है। अब पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन प्रस्‍थान से 8 घंटे पहले जारी किया जाएगा, जबकि पहले यह समय करीब 4 घंटे होता था। यह बदलाव पहले से ही चुनिंदा ट्रेनों में पायलट के तौर पर शुरू किया जा रहा है और अब इसे जल्‍द व्‍यापक तौर पर पेश किया जाएगा।
टाइमिंग में बदलाव
बल्‍क बुकिंग को कम करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए एजेंटों को हर दिन खिड़की खुलने के बाद पहले 30 मिनट तक तत्‍काल टिकट बुक करने से रोक दिया जाएगा। 30 मिनट बाद ही एजेंट तत्‍काल टिकट की बुकिंग कर पाएंगे।