जल्द ही टिक्ट कैंसिलेशन चार्ज खत्म होगा
.jpg)
नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड कैंसिल टिकट पर बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल यदि कोई टिकट बुक हुआ है और वह वेटिंग में है तो कैंसिल होने पर पूरा रिफंड नहीं आता है। ऐसे टिकटों पर रेलवे 30 से 60 रूपये तक वसूलता है। इस चार्ज को क्लर्क फीस के नाम पर काटा जाता है। ऐसे यात्रियों को दोहरा झटका लगता है, एक तो टिकट कंफर्म नहीं हुआ और दूसरा रिफंड पूरा नहीं आया। इस मामले को लेकर देशभर में खूब बहस होती है। ऐसे में रेलवे अब फीस को ही खत्म करने पर विचार कर रहा है। ऐसा होने पर वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों के कंफर्म नहीं होने पर यात्रियों को फुल रिफंड मिलेगा।
आम लोगों की है शिकायत
लोगों की आम शिकायत है कि एक तो हमारा टिकट कंफर्म नहीं हुआ उलटे रेलवे ने चार्ज क्यों वसूल लिया। अब इस चार्ज को खत्म करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के सामने पहुंच गया है इस मामले पर विचार शुरू कर दिया गया है।
इतना वसूलता है
रेलवे स्लीपर से लेकर एसी तक के वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होने पर कैंसिलेशन चार्ज के रूप में 30 से 60 रूपये तक वसूलता है। इस पर जीएसटी अलग से वसूलता है। यह फीस तब लगती है जब टिकट की बंुकिंग आईआरटीसीटी पोर्टल से की जाये। टिकट कैंसिलेशन की प्रक्रिया ऑटोमेटेड होती है।
4 साल में 6 करोड़ रूपये वसूले
रेलवे के टिकट कैंसिलेशन पर एक कमाई का स्त्रोत है एक आरटीआई के जवाब में रेलवे ने जवाब दिया था वेटिंग टिकट के कैंसिलेशन से साल 2020 से लेकर 2023 के दौरान 4 सालों में कैंसिलेशन से ही 6 हजार करोड़ रूपये का राजस्व हासिल किया था।