परिजन या दोस्तों को नहीं छोड़ पाएंगे रेलवे स्टेशन के अंदर तक, बाहर से करना होगा बॉय-बॉय, जानें रेलवे का बड़ा फैसला

नई दिल्ली. अगर आप किसी दोस्त या परिजन को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है. स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर बड़ा फैसला लिया है. इसलिए परिजन या दोस्त को स्टेशन के बाहर से बॉय बॉय करना होगा. यानी स्टेशन के अंदर जाकर सीट पर नहीं छोड़ पाएंगे. हालांकि यह व्यवस्था अभी सेंट्रल रेलवे के मुंबई और आसपास के कुछ स्टेशनों पर लागू हुई है. लेकिन संभावना है कि अन्य स्टेशनों पर ही लागू की जाएगी.
नई दिल्ली स्टेशन में महाकुंभ के दौरान ज्यादा भीड़ होने की वजह से भगदड़ मच गयी थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी थी. इस वजह से रेलवे खास सतर्कता बरत रहा है. गर्मियों में देश के प्रमुख स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ की संभावना को देखते हुए प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद की जा सकती है. इनमें दिल्ली,अहमदाबाद,सूरत, बेंगलूरू, चेन्नई, लखनऊ शामिल हो सकते हैं.
फिलहाल सेंट्रल रेलवे ने चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी है. इस कदम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है. सेंट्रल रेलवे के अनुसार प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध 18 अप्रैल यानी शुक्रवार से 15 मई तक लागू रहेगा. फिलहाल यहां के चार 4 स्टेशनों पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण और पुणे प्लेटफार्म टिकटों की ब्रिकी नहीं की जाएगी.