15 जुलाई से तत्काल टिकट नियम में हो रहा ये बड़ा बदलाव

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट नियम बुकिंग प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए नया नियम लागू कर दिया है। अब यात्री आधार कार्ड से जुड़ी ओटीपी प्रक्रिया से ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। यह बदलाव 15 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू होगा। इस व्यवस्था के तहत अगर आप तत्काल टिकट लेना चाहते हैं तो आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है। टिकट बुक करते समय आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही टिकट बुक होगी। रेलवे का कहना है कि यह प्रक्रिया टिकट की सुरक्षा और गलत बुकिंग रोकने के लिए शुरू की गई है।