एक दुल्हन से शादी करने वाले हिमाचल प्रदेश के 2 भाइयों के साथ हुई बड़ी ट्रेजेडी

नाहन. हिमाचल प्रदेश के सिरनौर के दो भाइयों ने एक युवती के साथ शादी की थी. अब दोनों भाइयों के साथ बड़ी ट्रेजड़ी हुई है. दोनों भाइयों ने अब सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी दी है और पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
दरअसल, सिरमौर जिले के शिलाई गांव के दो भाइयों ने बीते जुलाई माह में सुनीता नाम की युवती से शादी की थी. जोड़ीदार प्रथा के तहत हुई इस शादी की चर्चा पूरे देश और प्रदेश में हुई थी. इस शादी ने खासी सुर्खियां बटोरी थी. अब दोनों भाइयों के पिता का निधन हो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.
अपने पिता की फोटो शेयर करते हुए दोनों भाइयों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “पापा, आपके जाने के बाद ज़िंदगी वैसी नहीं रही जैसी पहले थी. आप मेरे लिए सिर्फ पिता नहीं थे, बल्कि मेरी ताक़त, मेरा सहारा और मेरी दुनिया थे. आज भी जब मुश्किलें आती हैं तो आपकी यादों से हिम्मत जुटाता हूँ. आपके बिना घर सूना लगता है, और दिल अधूरा. आपने हमें सिखाया कि कैसे सच्चाई और ईमानदारी से जीवन जीना है, कैसे हालात चाहे जैसे भी हों, हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए.