ऐपल वाले सालों से कर रहे हैं इस्तेमाल, अब एंड्रॉयड वाले भी नहीं रहेंगे पीछे

गूगल अपने अगले बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट Android 17 में एक ऐसा फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जो अब तक केवल Apple यूज़र्स के पास था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Android डिवाइसों के लिए Universal Clipboard जैसा फीचर बनाने पर काम कर रहा है. यह फीचर यूज़र्स को एक डिवाइस पर कॉपी किया गया टेक्स्ट, लिंक या इमेज दूसरे Android फोन या Chromebook पर तुरंत पेस्ट करने की सुविधा देगा, वो भी बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के.
फिलहाल Android यूज़र्स को क्लिपबोर्ड सिंक करने के लिए SwiftKey जैसे थर्ड-पार्टी कीबोर्ड की जरूरत पड़ती है. कुछ फोन्स में सिस्टम यूटिलिटी के जरिए यह सुविधा मिलती है, लेकिन यह सभी डिवाइसों में उपलब्ध नहीं है. Android 17 में Google इस प्रोसेस को आसान बनाना चाहता है ताकि सभी Android डिवाइस आसानी से क्लिपबोर्ड शेयर कर सकें.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Google इस फीचर को Google Play Services के जरिए Android फोन और Chromebook में सिंक करेगा. यह वही तरीका है जिसका इस्तेमाल ऐपल अपने ईकोसिस्टम में करता है. दिलचस्प बात यह है कि Google ने इस फीचर को फिलहाल Apple के ही नाम Universal Clipboard से टेस्ट करना शुरू किया है, हालांकि आखिर में नाम क्या होगा, यह अभी तय नहीं है.