कॉकरोच से मिलेगी हमेशा के लिए छुट्टी, कोने-कोने में छिपे भी आएंगे बाहर

बारिश का मौसम हो या फिर गर्मी के दिन हों, एक बार आपके घर में कॉकरोच ने अपने रहने का प्रबंध कर लिया तो फिर वे जल्दी बाहर नहीं जाते. घर में किचन के खाने-पीने के सामानों, बर्तनों, सिंक में ये घुसे रहते हैं. ये हर चीज को दूषित करते हैं, जिससे आप बीमार भी पड़ सकते हैं. अगर एक-दो तिलचट्टे भी होंगे तो इनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ती चली जाएगी. फिर इन्हें बिना पेस्ट कंट्रोल को बुलाए भगाना मुश्किल हो सकता है. कई बार मार्केट में मिलने वाले केमिकल स्प्रे भी बेअसर होते हैं. ये गलती से भी आंख-नाक में चला जाए तो अलग मुसीबत होगी. ऐसे में आप घर पर ही एक नेचुरल लिक्विड तैयार करें और इसे घर के कोने-कोने में इसे छिड़क दें. इस नेचुरल लिक्विड स्प्रे की रेसिपी शेयर की है कंटेंट क्रिएटर शिप्रा राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर. तो चलिए जानते हैं किस तरह से तैयार कर सकते हैं ये कॉकरोच को मारने वाला लिक्विड स्प्रे.
घर पर बनाएं कॉकरोच किलिंग स्प्रे
यदि आपके घर के किसी भी कोने, दराज, टॉयलेट, बाथरूम, किचन या फिर कमरों में एक भी कॉकरोच नजर आ रहा है तो बिल्कुल भी देर न करें, क्योंकि इनकी संख्या बढ़ते देर नहीं लगेगी. आप एक दिन कॉकरोच को मार-मार कर थक जाएंगे, फिर भी ये खत्म नहीं होंगे. आप झटपट कंटेंट क्रिएटर शिप्रा राय का ये देसी नुस्खा तैयार कर लें. इसके लिए आपको निम्न सामग्री चाहिए होगी, जो आपके किचन में ही मौजूद हैं.
काली मिर्च
तेज पत्ता
लौंग
कटोरी
स्प्रे बॉटल
टूथपेस्ट
पानी
एक कटोरे में आप एक कप या एक गिलास पानी डालें. अब मिक्सी में लौंग, तेजपत्ता और काली मिर्च को पीस कर पाउडर तैयार कर लें. इसे पानी में डाल कर मिला दें. इस लिक्विड को छानकर दूसरी कटोरी में डाल दें. अब आप इसमें एक छोटा चम्मच टूथपेस्ट डालकर मिला दें. ये अच्छी तरह से मसाले वाले पानी में मिक्स हो जाना चाहिए.
स्प्रे बॉटल में डालें
इस घोल यानी लिक्विड को एक स्प्रे बॉटल में भर दें. इसे घर के उन जगहों पर छिड़क दें जहां आपको तिलचट्टे नजर आ चुके हैं या आ रहे हैं. किचन में खासकर, इसे अच्छी तरह से हर कोने में छिड़कें. रात में सोने से पहले इस घोल का छिड़काव करने से अधिक लाभ होगा, क्योंकि शांत और अंधेरा होने पर ये बाहर निकल आते हैं. आप इस लिक्विड में कॉटन बॉल्स भिगोकर भी कहीं-कहीं रख सकते हैं. इस घोल का छिड़काव आप शुरुआत में हर दिन करें, ताकि जल्द ही असर हो.
ये घोल कैसे करता है असर
लौंग, काली मिर्च, तेज पत्ते की गंध तेज और तीखी सी होती है. इस तरह की तेज गंध से अक्सर कीड़े-मकोड़े दूर भागते हैं. कॉकरोच को भी ये महक नहीं भाती. काली मिर्च में मौजूद कम्पाउंड पाइपरीन इसे तीखा स्वाद देता है. इस घोल का एक बूंद भी कॉकरोच के शरीर पर पड़ जाए तो उन्हें तेज जलन हो सकती है. ऐसे में तिलचट्टे उस जगह से भाग निकलते हैं, जहां-जहां आप इस घोल को डालेंगे.