बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 का कब्जा, 8 दिनों में फिल्म ने की सॉलिड कमाई

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. फिल्म पर लोग भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. हर दिन ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. ‘आर्टिकल 370’ की रिलीज को एक हफ्ता हो चुका है और इस बीच मूवी ने देशभर में शानदार कमाई कर ली है. जानिए 8वें दिन ‘आर्टिकल 370’ ने भारत में कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इसे क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. पहले दिन यानी शुक्रवार को इस फिल्म का खाता 5.9 करोड़ से खुला था. इसके बाद वीकेंड पर फिल्म ने सॉलिड कमाई की. दूसरे दिन 7.4 करोड़, तीसरे दिन 9.6 करोड़, चौथे दिन 3.25 करोड़, पांचवे दिन 3.3 करोड़, छठवें दिन 3.15 करोड़ और सातवें दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब ‘आर्टिकल 370’ के 8वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है.

40 करोड़ के करीब पहुंची ‘आर्टिकल 370’
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आर्टिकल 370’ ने दूसरे शुक्रवार को देशभर में 2.75 करोड़ का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म की भारत में अब तक टोटल कमाई 38.38 करोड़ हो चुकी है. आज यानी शनिवार को यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
‘आर्टिकल 370’ ने दुनियाभर में लगाई हाफ सेंचुरी
‘आर्टिकल 370’ की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ये मूवी 50 करोड़ के आंकड़े को पार चुकी है. यामी गौतम ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी इस मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक फिल्म 53.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. इस तरह यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ भारत के साथ-साथ विदेशों में भी जमकर नोट छाप रही है.