गोली चलने के बाद सलमान खान के फैंस को सताई चिंता, भाईजान के घर के बाहर उमड़ी भीड़
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान अपने फैंस के दिलों में बसते हैं. जब से भाईजान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई है तब से पूरे बॉलीवुड में सनसनी फैल गई है. वहीं, सलमान खान के फैंस भी चिंता में हैं. हालांकि, पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस बीच 14 अप्रैल की रात सलमान खान के फैंस उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके घर के बाहर इकट्ठा हुए थे
14 अप्रैल की सुबह हुई गोली चलने की घटना
रिपोर्ट्स के मुबातिक, 14 अप्रैल की सुबह लगभग 5 बजे दो बाइक सवार सलमान खान के बाहर आए थे और कई राउंड गोली चलाकर तुरंत फरार हो गए थे, जिस समय ये घटना हुई उस वक्त सलमान खान अपने घर पर ही थे. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और साथ ही सलमान खान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.
लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली जिम्मेदारी
इस घटना के बाद जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने कथित तौर पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच की करीब 10 टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं. मालूम हो कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. एक इंटरव्यू के दौरान उसने खुलेआम कहा था कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
बताते चलें कि सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ का ऐलान हो चुका है, जिसे साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगदास बना रहे हैं. ये मूवी अगले साल 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. चर्चा है कि सलमान खान करण जौहर की फिल्म ‘द बुल’ में भी नजर आएंगे. वहीं, उनके पास ‘टाइगर वर्सेस पठान’ फिल्म भी है.