सोलर पॉवर इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतरी, सोलर से चार्ज से 100 किमी और फुलबैटरी से 725 किमी दौड़ेगी

नई दिल्ली. हुंडई मोटर ने मंगलवार की देर रात को भारत में पहली फुली इलेक्ट्रिक कार हुंडई कोना लांच की। एक बार फुलचार्ज होने पर यह 452 किमी की दूरी तय करेगी। इलेक्ट्रिक कार को नेक्स्ट जनरेशन की कार कहें तो गलत नहीं होगा। अभी यह समय की जरूरत की बन गयी है। लेकिन, दुनिया में कुछ ऐसी ऑटोमोबाइल कम्पनियां भी हैं। जो इससे भी 2 कदम आगे हैं। यह कंपनियां सोलर एनर्जी पर चलने वाली कार पर तेजी से काम कर रहे हैं। ऐसे में नीदरलैण्ड की कंपनी ‘‘लाईटएयर’’ ने सोलर पॉवर कार का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने इसको लेकर एक वीडियो अपने ट्वीटर हैण्डल पर जारी किया है। पूरे दिन में यह कार इतनी चार्ज हो जाती है कि 100 किमी की दूरी आराम से यत कर सकें। इस कार की छत और बॉड़ी में सोलर पैनल की तरह का मटैरियल उपयोग किया है। मतलब, दिन के वक्त में यह कार चलते हुए भी चार्ज होती रहती है। इसलिये इसे चार्ज होने के लिये चार्जिंग स्टेशन की जरूरत नहीं है। हालांकि, इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है। बैटरी फुल चार्ज होने पर यह 725 किमी की दूरी आसानी से तय कर लेगी।