100 से ज्यादा बच्चे संक्रमित, स्कूल खुलते ही सामने आया खतरा

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण 31 जनवरी तक बंद स्कूल 1 फरवरी को दोबारा खुल गए। हालांकि कई स्कूल उचित रूप से नहीं खुल पाए और अधिकांश बच्चे भी नहीं आए लेकिन इस बीच बड़ा खतरा सामने आ गया। कोरोना बच्चों को संक्रमित कर रहा है और इसके आंकड़े भी भयावहता दर्शा रहे हैं।

31 जनवरी तक बंद रहने के बाद प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोले – प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में 100 से ज्यादा बच्चे संक्रमित मिले हैं। 1 फरवरी को दोबारा स्कूल खुलने के बाद सामने आया यह आंकड़ा डरा रहा है। प्रदेश में 15 जनवरी से स्कूल बंद कर दिए गए थे। 31 जनवरी तक बंद रहने के बाद प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को मंगलवार को खोले जाने के आदेश जारी किए गए।

संक्रमण की स्पीड कम होने के कारण बच्चों के स्कूल खोले जाने का लिया निर्णय -इससे पहले प्रदेश सरकार ने एक्सपर्ट और केंद्र सरकार से पूछकर स्कूल खोले जाने का निर्णय लेने की बात कही थी।