Weather Alert-सर्दी के कोहरे ने ढाया सितम, उत्तर भारत में छाया कोहरा, 21 ट्रेनें चल रही लेट

नई दिल्ली. ठण्ड (Cold) के बीच कोहरे (Fog) ने उत्तर भारत (North India) के लोगों के परेशानियां बढ़ा दी है। दिल्ली (Delhi) सहित कई प्रदेशों में कोहरे की चादर छायी हुई है। इस कारण से 21 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है।
बारिश से लोगों की बढ़ेगी परेशानी
कोहरे के अलावा बारिश (Rainfall) भी लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली हे। भारत मौसम विज्ञान (India Meteorological Department) ने संभावना जताई है कि अगले 2 से 3 दिन में दिल्ली सहित भारत के कई प्रदेशों में बारिश होगी। इस बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) भी देखने को मिलने की संभावना बनी हुई है।
इन राज्यों में है बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2 दिन बारिश (Rainfall) और बर्फबारी (Snowfall) हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में इस दौरान बारिश हो सकती है. वहीं 22 से 24 जनवरी के बीच बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है।