दिल्ली से मेरठ के बीच का सफर महज 50 मिनट में होगा तय

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिये खुशखबरी है। 1 अप्रैल से दिल्ली-मेरठ का यात्रा महज 50 मिनट में पूरा हो सकेगा। अभी दिल्ली से मेरठ पहुंचने में सामान्य तौर पर 2 घंटे से अधिक का समय लगता है। एनएचएआई ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को 1 अप्रैल से खोलने की तैयारी कर ली थी, काफी लम्बे समय से इस एक्सप्रेस वे को खोलने लगाई जा रही थी।

वाहनों पर 200 कैमरों की नजर रहेगी

14 लेन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली के सराय काले खां से यूपी गेट तक गाडि़यों के लिये 70किमी प्रति घंटा की रफ्तार तय की गयी है जबकि यूपी गेट से मेरठा तक 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली गाडि़यां दौड़ सकेगी। हर 500 मीटर से 1 किमी की दूरी पर कैमरे लगाये गये हैं। जो स्पीड लिमिट का उल्लघंटन करने वालों की पहचान करेंगे और फिर उन पर जुर्माना भी लगाया जायेगा। पूरे एक्सप्रेस वे पर 200 हाईसेंसिटिव कैमरे सफर के दौरान आपकी गाड़़ी पर नजर रखेंगे कि आपकी स्पीड़ लिमिट का पालन कर रहे हैं या नहीं