आपकी ट्रेन लेट है या कैंसिल व्हाट्स एप मिलेगी जानकारी

नई दिल्ली. लाइव ट्रेन स्टेटस- ट्रेन पकड़ने के लिये स्टेशन रवाना होने से पूर्व यह चैक करना लाभकारी होगा कि आपकी ट्रेन का स्टेटस क्या है मतलब यह है कि कहीं आपकी ट्रेन लेट तो नहीं या फिर कैंसिल तो नहीं हो गयी या इस समय ट्रेन कहां पहुंची है। इसकी जानकारी पहले से होगी तो आपका स्टेशन पर बेकार घंटों इंतजार करने में समय बर्बाद नहीं होगा।
व्हाट्स एप पर मिलेगी ट्रेन की जानकारी
जिस ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं उसका स्टेटस जानने के लिये आपको ़91.9881193322 पर अपना पीएनआर नम्बर लिख कर व्हाट्स एप करना होगा। आपको तत्काल ही आपके ट्रेन के बारे में जानकारियां मिलनी शुरू हो जायेगी। इस सर्विस की शुरूआर रेलोफॉय त्ंपसवलि ने की है। जिससे आप आसानी से रियल टाइम पीएनआर स्टेटस और ट्रेन की यात्रा से जुडी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में नंबर +91-9881193322 को सेव करें. यह Railofy का इनक्वॉयरी नंबर है.
2. इसके बाद व्हाट्स एप ओपन करें और न्यू मैसेज बटन पर क्लिक कर Railofy के नंबर को ओपन करें.
3. अपना 10 डिजिट का PNR नंबर लिखें और उसे भेज दें
4. आपको तुरंत ही आपकी ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी मिलने लगेगी