मिग-29के विमान क्रैश, एक पायलट सुरक्षित दूसरे की तलाश जारी

नई दिल्ली. भारतीय नौसेना का ट्रªनी एयरक्राफ्ट मिग-29के गुरूवार की शाम 5 बजे क्रैश होकर अरब सागर में गिर गया है। इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह सामने आई है। एक पायलट को ढूंढ लिया गया है और वह सुरक्षित है। दूसरे की तलाश जारी है। घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

मग-29के एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रमादित्य से ऑपरेट होते हैं। हाल ही में मलाबार में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रªेलिया के ज्वाइंट एक्सरसाइज में मिग विमानों ने हिस्सा लिया था। इस वर्ष मिग-29के का यह तीसरा क्रैश है। फरवरी में गोवा में रूटीन सॉर्टी (प्रेक्टिस उड़ान))के बीच नेवी का मिग क्रैश हो गया था। तब पायलट ने स्वयं को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।