ग्वालियर-भोपाल के बीच सप्ताह में 5 दिन सुपरफास्ट ट्रेन कल से चलेगी

रेल प्रशासन ने ग्वालियर से भोपाल के बीच सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस मार्ग पर यह गाड़ी 26 नवंबर से सप्ताह में 5 दिन अगली सूचना जारी होने तक चलेगी।

बुधवार, रविवार को छोड़कर गाड़ी संख्या 04198 ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन से सुबह 6.29 बजे भोपाल के लिए रवाना होगी और गुना, बीना आदि स्टेशन होते हुए दोपहर 2.40 बजे भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04197 भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस भाेपाल स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी और रात 12.05 बजे ग्वालियर आएगी। 12 डिब्बों की यह ट्रेन दोनों दिशाओं में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना, गंजबासौदा और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें रिजर्वेशन करवाकर ही यात्री सफर कर सकेंगे।