नवंबर के पहले सप्ताह में 10 साल में पहली बार पारा इतने नीचे

जिले में सर्दी का आगाज हो गया है। नवंबर के पहले सप्ताह में सर्दी के 10 साल के रिकार्ड टूट गए हैं। मंगलवार को रात का पारा 10.5 डिग्री पर आया गया। एक रात में पारा 4.5 डिग्री नीचे आया है। इससे पहले सोमवार को रात का पारा 15 डिग्री दर्ज हुआ था। सीहोर कृषि कॉलेज के मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर का कहना है कि नवंबर के पहले सप्ताह में पिछले 10 साल में पारा इतने नीचे नहीं आया। 3 नवंबर को रात का पारा 10.5 डिग्री दर्ज किया गया। नवंबर के आखिरी सप्ताह में पारा 10 और 11 डिग्री के आसपास रहता है लेकिन इस बार रात का पारा नवंबर के पहले सप्ताह में 10.5 डिग्री पर आ गया।

एक रात में पारा 4.5 डिग्री लुढ़का

15 दिन पहले आई सर्दी

सीहोर के मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर ने बताया कि इस साल सर्दी की शुरुआत 15 दिन पहले हो गई है। जबकि पिछले वर्ष सर्दी ने 18 नवंबर को दस्तक दी थी।

लद्दाख, हिमालय में बर्फबारी

सर्दी के जल्दी दस्तक देने का कारण लद्दाख और हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होना है। बर्फ से ढके पहाड़ों से टकराकर उत्तरी हवा आ रही है।

एक दिन पहले रात का पारा 15 डिग्री था
1 दिन में रात का पारा 4.5 डिग्री लुढ़का है। सोमवार को न्यूनतम 15 डिग्री था। वहीं पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की कमी आई है। एक दिन पहले दिन का तापमान 31 दर्ज किया गया था।