प्रधानमंत्री मोदी की लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मध्य प्रदेश से चस्का 95 FM से आरजे चाहत हुई शामिल
महिमा न्यूज़ नईदिल्ली/ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस को लेकर हुई एफ.एम आरजेस की लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कोरोना वायरस देश के लिए चिंता का विषय है और इसी के चलते ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री द्वारा दी गई जानकारी को चस्का 95fm के आर जे निरंतर लोगों तक पहुंचा रहे हैं साथ ही प्रशासनिक बाइट्स को ऑन एयर करके भी लोगों तक कोरोनावायरस को लेकर सही जानकारी पहुंचाई जा रही है। क्योंकि इस महामारी के समय मीडिया एक अहम रोल निभा रहा है आरजे अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी काम करके लोगों तक सही जानकारी पहुंचा रहे हैं । इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी आरजे को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा धन्यवाद किया तथा उन्हें लोगों को यूं ही जागरूक करने की प्रेरणा भी दी।
आरजेस के इन्हीं प्रयासों को देखकर ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री ने देशभर के चुनिंदा 35 आरजे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने का निर्णय लिया।
जिसमें मध्य प्रदेश से रेडियो चस्का 95fm को भी चुना गया जिसमें आरजे चाहत हुई शामिल।लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री ने आरजेस से अपनी मन की बात साझा की। उन्होंने बताया की कोरोना वायरस को लेकर अभी भी कुछ लोगों में जागरूकता की कमी है हमें यह बात सभी को समझा नहीं है मुझे डर है की कोरोना वायरस गांव-गांव तक ना पहुंच जाए क्योंकि जहां टीवी और फोन काम नहीं करते वहां लोग रेडियो एफएम सुनते हैं और इस समय लोगों को जागरूक करने में आरजे एक अहम रोल निभा रहे हैं ।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें निरंतर प्रयास करना है और यह मैसेज देना है कि लोग अपने घर में ही रहे जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले।
सिर्फ एफएम द्वारा ही नहीं बल्कि जहां रहते हैं वहां के आसपास के लोगों को भी अगर वह नियम का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें समझाना है कि इस समय नियमों का पालन करना कितना ज्यादा जरूरी है।
रेडियो चस्का 95 एफएम की इस उपलब्धि पर आरजे चाहत ने संचालक गण श्री अशोक गोयल श्री यश गोयल श्री तरुण गोयल एवं श्री कार्तिकेय गोयल का आभार व्यक्त किया।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group