थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा ने किया सट्टा माफिया बर्स्ट, निकाला जुलूस
पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़ ग्वालियर। सट्टा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा ने 2 दिन में दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन(IPS) द्वारा शहर में चलाए जा रहे सट्टा माफियाओं के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम सत्येंद्र सिंह तोमर,नगर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा(IPS) के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा द्वारा दिनांक 19.12.2019 को शहर के सट्टा किंग माइकल उर्फ शाहिद पुत्र मोहम्मद खान उम्र 45 साल निवासी निंबालकर की गोठ नंबर 2 कंपू व दिनांक

21.12.2019 को आरोपी समीर खान उर्फ सुल्तान उम्र 30 वर्ष निवासी सिविल डिस्पेंसरी के पास हेमसिंह की परेड शताब्दीपुरम थाना महाराजपुरा जिला गवालियर को सट्टा पर्ची सहित रंगे हाथों सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार कर आरोपी गणों को जेल भेजा गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी गणों को गिरफ्तार करने में टीआई विनय शर्मा,सहायक उपनिरीक्षक हजूरीलाल शर्मा, आरक्षक जीतेंद्र सिंह सिकरवार, आरक्षक केशव कुमार,आरक्षक सतीश तिवारी,आरक्षक इंद्र प्रकाश शर्मा, आरक्षक विकास बाबू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाना प्रभारी कंपू और उनकी टीम को उत्साहवर्धन हेतु उचित नगद इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी की गई है।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group