40 लीटर अवैध शराब के साथ किराना कारोबारी गिरफ्तार

पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़ ग्वालियर।उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर शैलेश सिंह  को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम उटीला में विक्रम सिंह द्वारा किराने की दुकान में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर आबकारी विभाग के संभागीय एवं जिले की टीम द्वारा बिना समय गवाएं मौके की तस्दीक की गई तथा संदेही के घर के सामने एवं बगल से आबकारी बल तैनात होकर ग्राम उटिला मैं विक्रम सिंह की किराने की दुकान की तलाशी लेने पर 173 पाव देशी एवं विदेशी मदिरा तथा 11 बीयर बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ के बीच आरोपी विक्रम सिंह तोमर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है

इनकी रही सराहनीय भूमिका

यह कार्रवाई नियंत्रण कक्ष ग्वालियर के प्रभारी डॉ लोकेश तिवारी,उपनिरीक्षक निधि गुप्ता, सब इंस्पेक्टर सरला यादव तथा आबकारी दल सूर्यभान गुर्जर,राजाराम वर्मा, मथुरा प्रसाद मित्तल, छवि राज कदम, महेंद्र सिंह गुर्जर, बृजेश नागर, रमेश बाबू शाक्य, शिवराज,गुर्जर के द्वारा सफलतापूर्वक की गई दबिश में आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन्होंने कहा

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम उटीला में किराने की दुकान संचालित करने वाला व्यक्ति जिसका नाम विक्रम सिंह है उसके द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी जिस पर मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही तस्दीक  के पश्चात आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
लाइसेंसी दुकानों एवं बारों की निगरानी करने  के साथ-साथ अवैध शराब (बगैर लाइसेंस) की मदिरा का  बिक्री जहां कहीं भी किया जाएगा उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी और आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

             

       शैलेश सिंह , उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group