ग्वालियर STF ने पकड़ा बदमाश 05 देशी कट्टे व 70 जिंदा राउंड बरामद

पियूष शिवहरे,
महिमा न्यूज़,ग्वालियर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएस श्री अशोक अवस्थी द्वारा ग्वालियर चंबल संभाग में अवैध हथियार की खरीद फ़िरोत करने वाले व्यक्तियों के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी संबंध में दिनांक 8/11/2019 को श्री अमित सिंह अधीक्षक एसटीएफ ग्वालियर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लाल चेक की शर्ट एवं काली जींस पहने हुए इकहरे बदन का सफेद रंग का झोला जिसमें कट्टे एवं कारतूस हैं जो बस स्टैंड स्टेशन बजरिया पर आने वाला है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतू तत्काल टीम गठित की गई । टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए व्यक्ति के हुलिए के व्यक्ति को तलाश करने पर दिखाई दिया जिसे टीम द्वारा पकड़ा तो उसके पास से एक 315 बोर के कट्टे एवं चार 315 बोर पीतल के कट्टे और 12 बोर के 40 एवं 10-10 बोर के 4 पैकेट जिंदा कारतूस एवं 315 बोर के 3 पैकेट कुल 29 जिंदा कारतूस बरामद किए है।व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ज्ञान सिंह पिता भवर सिंह जाति राजपूत उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम दामा रूसल्ली थाना पथरिया तहसील सिरोंज जिला विदिशा बताया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर सभी सामान पुलिस ने जप्त कर लिया है एवं आरोपी से पूछताछ पर बताया कि राकेश शर्मा निवासी गोरमी से उक्त अवैध हथियार एवं कारतूस लेकर आया है अग्रिम पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया है कि राकेश शर्मा मुझे उक्त अवैध हथियार खपत करने के बाद ₹50000 बतौर कमीशन देगा तथा कारतूस के संबंध में रिंकू गुर्जर निवासी अली गोनी से खरीदना बताया और पुलिस यदि जेल भेजेगी तो उसका खर्चा भी वह करेगा यहां भी आरोपी ने बताया और ₹50000 अपने ऊपर केस लगवाने और रिंकू गुर्जर को पकड़वाने के अलग से देगा आरोपी से राकेश शर्मा ने ऐसा क्यों कहा था और उसका क्या आशय था और उक्त अवैध हथियार कारतूस किन गन हाउस से मिलकर खरीदे गए इस संबंध में आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है एवं आरोपी राकेश शर्मा की तलाश की जा रही है

उक्त कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका एसटीएफ ग्वालियर के निरीक्षक चेतन सिंह बैस, उप निरीक्षक कमल गोयल, उप निरीक्षक कन्हैयालाल समाधिया, आरक्षक भूपेंद्र गुर्जर,आरक्षक अनिल शर्मा,आरक्षक रविंद्र, आरक्षक रोहित चौधरी,आरक्षण धर्मेंद्र शर्मा,आरक्षक मदन मोहन परिहार,आरक्षक अंतराम शर्मा आरक्षक नरेंद्र शर्मा,आरक्षक उदय गुर्जर,आरक्षक चालक प्रताप गुर्जर महिला आरक्षक मोना साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group