पड़ाव थाना प्रभारी ने थाने में बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस बांटी टॉफी व मिठाइयां

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। खबर है कि शहर के पड़ाव थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह बच्चों के साथ थाने में मनाया क्रिसमस। नन्हे मुन्ने बच्चे जो सैंटा क्लॉस की ड्रेस पहनकर पड़ाव थाना आए थे उनके के साथ क्रिसमस मनाकर बच्चों को बांटी मिठाइयां व टॉफी। महिमा न्यूज़ के साथ हुई खास बातचीत में थाना प्रभारी पड़ाव ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आज उन्होंने छोटे-छोटे बच्चे जो सैंटा क्लॉस की ड्रेस पहनकर थाने आए थे उनके साथ उन्होंने क्रिसमस बनाया व बच्चों को टोफि व मिठाइयां भी बांटी गई है।
इस अवसर पर बच्चे बड़े ही खुश नजर आ रहे थे व उनका उत्साह देखने लायक था। सैंटा क्लॉस की ड्रेस में बच्चे बहुत ही सुंदर लग रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वह जनकगंज थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ थे
उस समय भी उन्होंने बच्चों के साथ थाने में क्रिसमस मनाया था। थाना प्रभारी के साथ-साथ समस्त थाना स्टाफ ने भी बच्चों के साथ फोटो लिए साथ ही थाना स्टाफ ने बच्चों का उत्साह भी बढ़ाया। इस पूरी एक्टिविटी से छोटे-छोटे बच्चों में पुलिस के प्रति एक पॉजिटिव मैसेज भी जाता है। महिमा न्यूज से पियूष शिवहरे की खास रिपोर्ट।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group