महिला सेल प्रभारी सुरूचि शिवहरे को ऊर्जा डेस्क में उत्कृष्ट कार्य करने पर डीजीपी द्वारा रिवॉर्ड दिया गया

(पियूष शिवहरे,इमरान गौरी)
महिमा न्यूज़,ग्वालियर।पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश के 12 जिलों में ऊर्जा डेस्क का प्रारंभ किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन(IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र तोमर शहर पश्चिम,नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर समीर सौरभ(IPS) तथा उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल राजेश गुप्ता के निर्देशन में ग्वालियर जिले के अंतर्गत 25 थानों में उर्जा डेस्क प्रारंभ की गई है। ग्वालियर पुलिस की ऊर्जा टैक्स महिलाओं को जागरूक करने में सहायक से हो रही है साथ ही ग्वालियर पुलिस का अभियान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर है। वरिष्ठ अधिकारियों के परिपालन में महिला सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरुचि शिवहरे द्वारा ग्वालियर जिले में की गई
सेमिनार का आयोजन किया गये है जिनमें स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए एवं
(विगत कुछ दिन पहले ही ऊर्जा डेस्क की बड़ी ख़बर हमारे अख़बार महिमा एक्सप्रेस में प्रमुखता से प्रकाशित भी की गई थी)
ऊर्जा डेस्क के संबंध में जानकारी दी गई तथा उन्हें बताया गया कि वह अपनी शिकायत लेकर थाने में बने ऊर्जा डेक्स में अर्जेंट रिलीफ जस्टिस एक्शन दिया जाएगा। वर्तमान में ग्वालियर जिले के 17 थानों में ऊर्जा संचालन हो रही है ऊर्जा डेक्स मैं थानों में आने वाली सभी पीड़ित महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से सुनकर तत्काल निर्णय
लिया जाता है और उसमें महिलाएं उत्पीड़न संबंधी मुद्दों पर संवेदनशील तरीके से महिलाओं के प्रकरण में सुनवाई की जाती है के कार्यक्रम में शक्ति समिति व मोहल्ला समिति की महिलाओं को भी जोड़ा गया है। इस अभियान में महिला बाल विकास तथा अन्य विभाग भी सहयोग दे रहे हैं दिनांक 30.9.2019 को पुलिस मुख्यालय भोपाल में आयोजित सेमिनार में मध्य प्रदेश के 12 जिले के अधिकारियों को बुलाया गया जिले में संचालित कार्यक्रमों एवं कार्यों की सराहना की महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरुचि शिवारे को 1500/- इनाम से पुरुस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने बताया कि शक्ति समिति का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा जिसमें शक्ति समिति की महिला सदस्य को परिचय पत्र प्रदान किए जाएंगे ताकि शक्ति समिति की सदस्यों के सहयोग से ऊर्जा टैक्स और अधिक सक्रिय होकर महिला संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। आपको बता दें कि विगत कुछ दिन पहले ही महिमा एक्सप्रेस में भी ऊर्जा डेक्स की खबर प्रकाशित की जा चुकी है।
इन्होंने कहा-
प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी सर द्वारा मेरे कार्य की सराहना करते हुए मुझे रिवॉर्ड देकर मुझे सम्मानित किया गया जिससे मुझे बहुत खुशी मिली, साथी जिले के मुखिया एसपी सर द्वारा मेरे कार्य की सराहनीय पूरे स्टाफ के सामने भी की गई। इस सब मुझे काफी पॉजिटिव एनर्जी मिलती है व आगे भी मैं अपना कार्य महिला जागरूकता के लिए इसी तरह करती रहूंगी।
सुरूचि शिवहरे
(महिला सेल प्रभारी)
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Rajyakram News Media Group
Mahima Express Media Group