8 देशी पिस्टल व पांच जिंदा राउंड सहित बदमाश गिरफ्तार क्राइम ग्वालियर क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई

पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़,ग्वालियर।   ग्वालियर पुलिस  टीम क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता हथियार तस्कर 8 देशी पिस्टल व पांच जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार प्रभारी एसपी ग्वालियर अमन राठौर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद रंग के बैग में अवैध हथियार लेकर रायरू पेट्रोल पंप के पास खड़ा है यह सूचना मिलते ही पुलिस

अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पंकज पांडे को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक क्राइम ब्रांच द्वारा करा कर बदमाश को पकड़ने के निर्देश दिए वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश पर थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक ने क्राइम ब्रांच टीम के मुखबिर बताए स्थान रायरू

इतराहे के पास पेट्रोल पंप की घेराबंदी कर एक व्यक्ति को सफेद रंग के बैग के साथ धर दबोचा।गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रशांत  मीणा  पुत्र माखनलाल सिंह मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी हंसाई थाना कंचनपुर जिला धौलपुर बताया गिरफ्तार बदमाश की तलाश तलाश करने पर उसके पास मौजूद बैंग से 8 देशी पिस्टल पांच जिंदा रावण

बरामद किए गए गिरफ्तार बदमाश से उक्त अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा खंडवा से पिस्टल लाए जाने बताया गया वह ग्वालियर शहर में अवैध हथियार खपाने की नियत से यहां आया था बदमाश  प्रशांत मीणा  के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया किया गया है बता दें कि प्रशांत मीणा को पहले भी क्राइम राज ग्वालियर द्वारा अवैध हथियार एक खरीद स्रोत के संबंध में गिरफ्तार किया जा चुका है जिसका प्रकरण क्राइम ब्रांच में पंजीकृत है

अहम भूमिका-

इस बदमाश को पकड़ने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद भाई महावीर सिंह मनोज शर्मा प्रधान आरक्षक राजीव सोलंकी आरक्षक भगवती सोलंकी धर्मेंद्र तोमर अनिल मौर्य गौरव आर्य रोहित अहिरवार जीतू बैरैया नरवीर राणा दिनेश तोमर रामसाय शैलेंद्र राम तोमर रामवीर सिंह महेंद्र अशोक भदौरिया अजय शर्मा सुरेंद्र तोमर महिला आरक्षक राखी वैश्य सक्षम दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group