बार-बार धंस रही चेतकपुर और महल रोड, सड़क की स्थिति देखने के बोले टीम जल भराव से धसकी सड़क

ग्वालियर. बार’-बार धंसक रही चेतकपुरी सड़क (महल रोड) की जांच के लिये रविवार को भोपाल से नगरीय प्रशासन विभाग का 2 दिवसीय दल पहुंचा। रविवार का जांच दल ने उन स्थानों का निरीक्षण किया। जहां -जहां सड़क धंसी है, इसके बाद दल ने शहर की अन्य सड़कों की भी जांच की और एक बैठक भी की। जांच दल के अधिकारियों ने बताया है कि वह अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वह सड़क पर वर्षा के पानी की निकासी के लिये पर्याप्त ढलान नहीं है। जिस वजह पानी भरने से सड़क बार-बार धंस रही है।
जब जांच दल से ठेकेदार की एक चिट्ठी सामने आने की बात और उसमें एक माह पहले सड़क धंसकने की आशंका पर जांच दल ने कहा है कि पत्र लिखने से ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता है।
क्या है मामला
ग्वालियर कुलदीप नर्सरी (चेतकपुरी) से एजी ऑफिस पुल रोड बार-बार धंसक रही है और नीचे गुफा नजर आने लगी है। पिछले 12 दिनों में ये रोड जब भी बारिश हुई है, धंसकी है। अब तक 8 बार ऐसा हो चुका है। निगम के इंजीनियरों की निगरानी में साढ़े चार करोड़ लागत की इस रोड का 50% भुगतान भी हो चुका है। घटिया सड़क निर्माण का यह मामला प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी मुद्दा बनता जा रहा है। इसके जरिए विरोधी स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर निशाना साध रहे हैं। निगम ने अभी तक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम पर काम करने वाली जैन एंड राय कंपनी को 12 करोड़ और रोड निर्माण करने वाली हाकिम शमां की एचएनएस कंपनी को दो करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। टेंडर में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का कार्य 14.50 करोड़ और सड़क निर्माण का ठेका 4.09 करोड़ रुपए में दिया था।
हम जांच करने के बाद बैठक कर शासन को सौंपेंगे रिपोर्ट
इस मामले में जांच दल के प्रभारी इंजीनियर इन चीफ नगरीय प्रशासन भोपाल, प्रदीप एस मिश्रा ने कहा है कि हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। इसके बाद बैठक कर विचार विमर्श किया है। हम अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे।
प्रोजेक्ट में क्या-क्या था?
– स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट की लागत 18.31 करोड़ रुपए थी।
– टेंडर के बाद बाद तय की गई कीमत 14.50 करोड़ रुपए रही।
– अगस्त 2024 तक काम पूरा करना था।
– 2000 मिली मीटर पाइप डाला गया था।
– गहराई 4 से 7 मीटर की जगह के हिसाब से रहेगी।
– कुलदीप नर्सरी से फूलबाग चौपाटी तक रोड निर्माण 2800 मीटर।