एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को देखा, प्रमुख अभियंता एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के रिटायर्ड अधिकारी ने किया स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज एवं सड़कों का निरीक्षण

ग्वालियर। नगरीय प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश के प्रमुख अभियंता प्रदीप एस मिश्रा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के सेवानिवृत अधिकारी आईके पांडे द्वारा आज रविवार को चेतकपुरी रोड सहित अन्य रोडो का निरीक्षण किया तथा स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज के सिस्टम को देखा।
जल भराव के कारण चेतकपुरी मार्ग धसकने की घटना की जांच हेतु शासन की ओर से ग्वालियर आए नगरीय प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश के प्रमुख अभियंता एवं राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के सेवानिवृत अधिकारी द्वारा आज रविवार को चेतकपुरी रोड सहित अन्य रोडो का निरीक्षण किया तथा स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज के सिस्टम को देखा। अंदरीक्षण दल द्वारा फूलबाग चौपाटी के पास से स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज हेतु डाले गए पाइप एवं रोड निर्माण का अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्राम वाटर पाइप के मटेरियल, डेफट, डाया आदि से संबंधित जानकारियां अधिकारियों से प्राप्त की। इसके पश्चात चेतकपुरी, माधव नगर गेट सहित अन्य स्थानों पर सड़क का निरीक्षण किया तथा किए गए पैचवर्क को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान चेतकपुरी के पास वाले नाले का भी अवलोकन किया तथा उसके ड्रेनेज सिस्टम की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जल भराव की स्थिति को भी देखा। निरीक्षण उपरांत प्रमुख अभियंता श्री मिश्रा ने बताया कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर निर्णय पर पहुंचा जा सकेगा आज प्रारंभिक जांच की गई है। हनुमान बांध के पास से बना रहे एलिवेटेड रोड एवं स्वर्ण रेखा के ड्रेनेज सिस्टम का भी अवलोकन किया तथा एलिवेटेड रोड के और पॉइंट जलालपुर पर भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यपालन यंत्री जिवेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री सुरेश अहिरवार, सहायक यंत्री महेंद्र अग्रवाल, राजू गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।