ग्वालियर-झांसी हाइवे पर कोहरे में ट्रक के पीछे घुसी बाइक और कार, एक की मौत 6 जख्मी
दतिया. ग्वालियर-झांसी हाइवे पर चिरूला थाने के सामने घने कोहरे की वजह से तेज रफ्तार कार और मोटरसाईकिल में एक साथ ट्रक में एक साथ पीछे से घुस गये। दुर्घटना में कार चालक राजकुमार उर्फ मोनू गुर्जर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक सवार युवती और एक पुलिसकर्मी सहित 6 लोग जख्मी हो गये। 2 की हालत नाजुक है।
घायलों को एफआरवी और एनएचएआई की एम्बूलेंस से जिला अस्पताल पहुंचया गया। जहां से उन्हें ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया है। चिरूला थाना टीआई नितिन भार्गव ने बताया कि हादसा रात लगभग 1.30 बजे हुआ है। कार यूपी 14सीएच1819, बाइक टीएस07 केजी 5403 ट्रक एचआर55 एपी 9187 के पीछे से टकराई है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। ड्रायवर फरार है।