गोसपुरा स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन से हटाए अतिक्रमण
- December 20 2025
ग्वालियर – शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गई राजस्व, नगर निगम व पुलिस की संयुक्त टीम ने गोसपुरा के अंतर्गत सर्वे क्र.-1679, 1690 व 1691 में स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन से बेजा कब्जे हटवाए।
एसडीएम लश्कर के नेतृत्व में गई टीम द्वारा मशीनों की मदद से अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए अनुमानित की गई है।