दो दिन में तिघरा में 1.25 फीट बढ़ा पानी, 6.5 फीट खाली, 738.00 फीट पर पहुंचते ही जलस्तर पर गेट खोले जा सकते

ग्वालियर. अपर ककेटो के 7 गेट खोले जाने के बाद रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को तिघरा बांध में 24 घंटे के अंदर सवा फीट से ज्यादा पानी बढ़ गया है। यह स्थिति ऊपर के तीनों बांधों के गेट खुलने पर इन बांधों का पानी तिधरा में शिफ्ट किये जाने से यह स्थिति से बनी है। तिघरा के ऊपर अपर ककेटो बांध के गेट 2 दिन पहले खुले थे। इसके एक दिन बार पेहसारी से पानी छोड़ा गया।
सोमवार को ककैटो बांध के भी गेट खोल दिये गये है। इन सभी बांधों से जुड़ी नहरों से तिघरा के लिये पानी की शिफ्टिंग शुरू कर दी गयी है। ककैटो बांध के बेस्टवियर का ओवरफ्लो पानी हरसी बांध में शिफ्ट किया जा रहा है। तिघरा बांध की कुल क्षमता 740 फीट है। सोमवार की सुबह तिघरा का जलस्तर 733.10 फीट और को 733.50 फीट पर पहुंच गया।
जलस्तर 740 फीट होने पर गेट खोले जा सकते
अब सिर्फ तिघरा 6.5 फीट खाली रह गया है। तिघरा का जलस्तर 740 फीट पहुंचने और पीछे से पानी की फ्लो को देखने के बाद इसके गेट खोले जा सकते हैं। इससे पहले रविवार को तिघरा बांध का लेवल 732.25 फीट था। रविवार से सोमवार तक तिघरा बांध का लेवल सवा फीट बढ़ा है। इधर तिघरा के कैचमेंट एरिया में वर्षा होने से यहां पानी आने का सिलसिला जारी है।
दो बांध हुए फुल, पेहसारी भरने के साथ छोड़ा पानी
तेज बारिश से शिवपुरी-श्योपुर की सीमा पर बने अपर ककैटो बांध भरने से पानी छोड़ा जा रहा है। इसका पानी ककैटो में शिफ्ट होने से ये भी भर गया है। ककैटो से पानी पेहसारी आने से पेहसारी से पानी तिघरा शिफ्टिंग शुरू हो गई है।