पनिहार टोल प्लाजा हंगामा और फायरिंग, सुपरवाइजर को पीटा और बैरियर तोड़कर भागे

ग्वालियर. आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे के शिवपुरी लिंक रोड स्थित पनिहार टोल प्लाजा पर रविवार-सोमवार की रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशें ने जमकर हंगामा किया। टोल नही ंदेने लेकर उन्होंने पहले स्टाफ को गाली-गलौज की और फिर सुपरवाइजर से मारपीट करते हुए फायर ठोंक दिया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। इसके बाद आरोपी टोल बैरियर तोड़कर फरार हो गये। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
घटना रात 12.15 बजे की है। शिवपुरी की तरफ से सफेद रंग की स्कॉर्पियों नम्बर टोल प्लाजा की लेन नम्बर 10 पर पहुंची। कार में 4 युवक सवार थे। उनके पास फास्टैग नहीं था। टोल कर्मचारी मनीष कुमार ने जब उनसे टोल देने के लिये कहा वह भड़क गये और गालियां देने लगे। हालात बिगड़ते देख सुपरवाइजर शालू गुर्जर निवासी-भंवरपुरा डांडा खिरक मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिॅा की। लेकिन युवक गालियां देते रहे। जब शालू और मनीष ने विरोध किया तो स्कॉर्पियों से 3 युवत कार से उतर और दोनों से धक्का मुक्की करने लगे। मारपीट में शालू के बायें हाथ, सिर और दाहिने पैर में चोट आयी। जबकि मनीष को चेहरे और सिर में अंदरूनी चोटें लगी।
कर्मचारियों में दहशत, राजीनामे के लिए दबाव
इस घटना के बाद टोल पर काम कर रहे कर्मचारी दहशत में आ गए। उन्हें डर था कि बदमाश दोबारा लौट सकते हैं। टोल स्टाफ ने तुरंत पनिहार थाने में घटना की जानकारी दी। पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और घायल शालू गुर्जर की शिकायत पर स्कॉर्पियो सवार चार युवकों के खिलाफ मारपीट, फायरिंग और टोल बैरियर तोड़ने का केस दर्ज किया गया। घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने फुटेज जब्त कर लिए हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित सुपरवाइजर पर राजीनामा के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। पनिहार थाना पुलिस का कहना है कि चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।