टोलप्लाजा पर फायरिंग करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, पैदल ले जाकर बदमाशों का निकाला जुलूस

ग्वालियर. आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे (शिवपुरी लिंक रोड) स्थित पनिहार स्थित टेालप्लाजा पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात स्कॉर्पियो सवार 4 बदमाशों ने टोलकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट के बाद एक बदमाश ने गाली चला दी। फायरिंग के बाद चारों आरोपी बैरियर तोड़कर फरार हो गये थे।
घटना के बाद पनिहार थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार जांच शुरू की और मंगलवार की रात ग्वालियर शिवपुरी बायपास पर छौड़ा गांव के पास दविश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक 315 बोर की बंदूक और वारदात से उपयोग स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को पैदल टोल प्लाजा तक लेकर गयी और मौके पर धटना का रीक्रियेषन किया।
क्या है मामला
यह घटना रविवार देर रात 12:15 बजे की है। शिवपुरी की ओर से आ रही एक सफेद स्कॉर्पियो टोल प्लाजा की लेन नंबर-10 पर पहुंची। कार में चार युवक सवार थे। फास्टैग नहीं होने पर टोल कर्मी मनीष कुमार ने जब नकद टोल मांगा तो युवक भड़क गए और गाली-गलौज शुरू कर दी।
मामला बिगड़ता देख सुपरवाइजर शालू गुर्जर (निवासी भंवरपुरा डाडा खिरक) मौके पर पहुंचे और बात शांत कराने की कोशिश की। लेकिन कार सवार युवकों ने टोलकर्मियों से बहस शुरू कर दी और बोले कि वे टोल नहीं देंगे। जब कर्मचारियों ने विरोध किया, तो स्कॉर्पियो से तीन युवक नीचे उतरे और मनीष व शालू से धक्का-मुक्की व मारपीट करने लगे।
शोर सुनकर टोल कर्मी राघवेन्द्र, बनवारी और गनमैन रामस्वरूप जाटव भी मौके पर पहुंचे। इसी बीच एक युवक ने स्कॉर्पियो से बंदूक निकाली और सुपरवाइजर शालू पर गोली चला दी। गनीमत रही कि शालू समय रहते पीछे हट गए, जिससे उनकी जान बच गई। इसके बाद चारों युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर टोल बैरियर तोड़ते हुए फरार हो गए।