किलागेट से हजीरा रोड, दो दिन का मौका, उसके बाद जबरिया कार्रवाई

ग्वालियर. फूलबाग से किलागेट होते हुए हजीरा रोड का काम जल्द ही राफ्तार पकड़ेगा। नगर निगम ने फिलहाल किलागेट चौराहे पर रोड का काम शुरू करा दिया है। इसके लिए सबसे पहले तोड़ी गईं 17 संपत्तियों के बाहरी हिस्से में रोड चौड़ी करने के लिए सफेद गिट्‌टी बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद सेवा नगर रोड पर रोड का काम शुरू कराया जाएगा। उधर, किलागेट से हजीरा तक रोड चौड़ी करने में बाधक बन रहीं 33 संपत्तियों को हटाने का काम संपत्ति स्वामियों ने शुरू कर दिया है, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कम है। दो दिन बाद यदि स्थिति यही रही तो निगम जबरिया कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

किलागेट से सेवा नगर पुलिया तक रोड चौड़ी करने में 151 संपत्तियां बाधक बन रही थीं। इन पर निगम अमले ने लाल निशान लगाए थे। क्षेत्र के लोगों ने निगम अमले की जबरिया कार्रवाई से बचने के लिए खुद ही अपनी संपत्तियों के चिह्नित भाग को तोड़ लिया है। आधा दर्जन पुरानी संपत्तियां जिनमें मकान मालिक और किराएदारों के विवाद की स्थिति है या ऐसा ही कोई और कारण है, उनके मालिक निगम की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। उधर, किलागेट से हजीरा चौराहे तक भी कुछ लोगों ने संपत्तियों को तोड़ना शुरू कर दिया है।