सामाजिक सरोकार से मर्सी होम को बनाया गया स्वीट होम

कलेक्टर की पहल एवं राम आस्था मिशन की मेहनत से किए गए अनेक कार्य
ग्वालियर – मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की देखरेख के लिये ग्वालियर में स्थित मर्सी होम को सामाजिक सरोकार के तहत बेहतर बनाने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर राम आस्था मिशन फाउण्डेशन की टीम ने जन सहयोग से मर्सी होम को स्वीट होम बनाने का अनुकरणीय कार्य किया है। इस कार्य में समाज के सभी वर्गों ने भी बढ़चढ़कर भागीदारी की है। ग्वालियर का मर्सी होम अब स्वीट होम के रूप में संचालित है। यहां पर रह रहे बच्चों को बेहतर माहौल और बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं।
जब मर्सी होम का अवलोकन किया तो वहां की व्यवस्थाओं को देखकर सामाजिक सरोकार के तहत इसके सुधार का काम हाथ में लिया और टीम को इस पुनीत कार्य के लिये प्रोत्साहित किया। मिशन के वॉलेन्टियरों द्वारा मर्सी होम का भ्रमण कर वहां पर बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये समाज के सभी वर्गों के सहयोग से कार्य प्रारंभ किया। सबसे पहले जर्जर दीवारों की मरम्मत, मर्सी होम की पुताई का कार्य भी किया गया। इस कार्य में आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा भी सराहनीय सहयोग दिया गया। यहां पर सुंदर पेंटिंग से मर्सी होम को आकर्षक बनाने का काम किया गया।
मर्सी होम में उपलब्ध अनुपयोगी सामानों को भी रिपेयर कर उपयोगी बनाया। इसके साथ ही कम से कम खर्च में कूलर, पंखे, खिड़कियां, दरवाजे, पलंग, कुर्सी, टेबल और टॉयलेट के सुधार का कार्य किया गया। इसके साथ ही मर्सी होम परिसर में स्थित मंदिर के रिनोवेशन का कार्य कर वातावरण को और सकारात्मक बनाने का सार्थक प्रयास किया गया। बच्चों के लिये दो – दो जोड़ी नए कपड़े सिलवाकर प्रदान किए गए। कम से कम खर्च और कम समय में ही मर्सी होम की तस्वीर बदली-बदली नजर आने लगी। अब मर्सी होम बच्चों के लिये स्वीट होम बन गया है। मर्सी होम के सुधार का कार्य सामाजिक सरोकार के तहत निरंतर जारी है। इस पुनीत कार्य में समाज के सभी वर्गों का सहयोग भी मिल रहा है।