वन विभाग अधिकारी के बेटे ने कार और एटीएम में लगाई आग, पुलिस पूछताछ कर रही है

ग्वालियर. गुरूवार की सुबह 11.30 बजे एक सिरफिरा युवक एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पहुंचता है चारों ओर देखता है फिर एटीएम के ऊपर पेट्रोल छिंड़क कर आग लगा देतो है। किला गेट चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। जबकि 26 जनवरी को जब पूरे ग्वालियर में पुलिस हाईअलर्ट पर थी और चारों ओर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम चल रहे थे। मशीन में आग लगते ही फायर अलर्ट चालू होता है। आग लगने की जानकारी सीधे मुंबई स्थित बैंक के मुख्यालय पहुंचती है। एटीएम में आग लगने की जानकारी ग्वालियर की टीम को मुंबई से दी गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही टीम किला गेट पहुंची और जांच शुरू कर दी।
क्या है घटनाक्रम
अभी पुलिस पड़ताल कर पाती, उससे पहले ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित पच्चीपाड़ा निवासी शंकर सिंह तोमर भी थाना पहुंचे। शंकर सिंह ने बताया कि उनकी घर के बाहर खड़ी उनकी आर्टिगा कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। शंकर सिंह बाहर निकले तो उन्हें गालियां देने लगा। जब बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागा गया। इसके बाद वार्ड 13 की पार्षद ज्योति सिकरवार के पति और भाजपा नेता दिनेश सिंह सिकरवार की स्कार्पियो नम्बर एमपी07सीजी-3472 में तोड़-फोड़ कर दी। पत्थर मारने से स्कार्पियो का आगे का कांच तोड़ दिया।
एटीएम में लगे CCTV में घटना देखने के बाद बैंक की टीम हत प्रभ रह गई। आग लगाने के बाद आरोपी एटीएम परिसर में ही खड़ा रहा। आग लगने के बाद जब काफी देर तक मशीन नहीं खुली तो बदमाश निकल कर भाग गया। बुधवार रात को बैंक कर्मी अविनाश यादव निवासी हनुमान कॉलोनी ने ग्वालियर थाना पहुंचकर शिकायत की।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी
शहर में एक सिरफिरे लड़के द्वारा उत्पात मचाने और कार व एटीएम में पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। कार में आग लगाते समय उसके स्पष्ट सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी नाबालिग है और दसवीं कक्षा का छात्र है। उसके पिता वन विभाग में अधिकारी बताए जा रहे हैं।