कंपनी पर मशीनरी के अभाव नहीं बन पा रही व्हाइट टॉपिंग सड़क से नागरिक हो रहे परेशान, एक ही कंपनी को दिये 2 ठेके
ग्वालियर. सिटी में पहली बार बनाई जा रही व्हाइट टॉपिंग सड़क का काम लोगों के लिये परेशानी बना हुआ है। दरअसल, झांसी रोड और सिरोल रोड़ पर व्हाइट टॉपिंग का काम करने के लिये एक ही कम्पनी तोमर बिल्डर्स को दोनों टेंडर दे दिये गये है। अब कम्पनी समय पर काम पूरा करने के लिये दोनों जगहों पर मशीनरी और स्टाफ एक समय पर उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
जिस कारण से कम्पनी कभी सिरोल रोड़ पर काम कराती है तो कभी यहां बन्द करके झांसी रोड़ का काम कराती है। इस कुप्रबंधन की वजह से नागरिक और वाहन चालक परेशान हो रहे है। वहीं, अधिकारी मान रहे हैं अभी दोनों सड़कों के निर्माण में समय है। इसलिये तय समय तक काम हो जायेगा।
सिरोल रोड
न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे अशोक स्तम्भ तिराहे से अलापुर तिराहे तक की सड़कों पर 8 करोड़ रूपये में व्हाइट टॉपिंग किये जाने का ठेका इसी कम्पनी को मिला है। कंपनी ने अलापुर तिराहे से न्यू कलेक्ट्रेट आने वाली साइड पर कई माह पहले आधा -अधूरा ही काम किया। फिर यहां से मशीनरी झांसी रोड़ शिफ्ट कर दी गयी और यहां दूसरी साइड पर निर्माण शुरू कर दिया है। लेकिन पहली साइड पर काम अधूरा है। इससे झांसी बायपास, सिरोल से कलेक्ट्रेट -सिटीसेंटर का यातायात दबाव जीएसटी ऑफिस वाली सड़क पर बढ़ गया है।
झांसी रोड
यहां 4.5 किमी लम्बी सड़क के लिये 16 करोड़ रूपये का टेंडर हुआ है। 30 जुलाई को वर्क ऑर्डर जारी हुआ था ।तब से आज तक कम्पनी ने विक्की फैक्ट्री से तपोवन के पास तक ही व्हाइट टॉपिंग का कार्य किया है। अभी कई दिनों से काम बन्द है। तर्क दिया जा रहा है कि अतिक्रमण नहीं हट सके हैं। बस स्टैंड के सामने की सड़क पर कॉम्पेक्शन नहीं हुआ है।