शादी समारोह में- रजवाड़ा पैलेस में नगदी से भरा बैग पार किया, सीसीटीवी में दिखाई दिये संदेही

ग्वालियर. बहोड़ापुर स्थित रजवाड़ा पैलेस में चल रहे शादी समारोह में नगदी से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में 2 से 3 लाख रूपये नगद कैश था। घटना रात 11.30 बजे के समय हुई है। जब दूल्हे का पिता स्टेज पर फोटो खिंचाने पहुंचा था। फोटो में बैग सामने आ रहा थाि तो फोटोग्राफर ने बैग नीचे रखने के लिये कहा तो दूल्हे के पिता ने सोफा पर बैग रख दिया। फोटो क्लिक कराने के बाद ज बवह सोफा के पास पहुंचे तो वहां गैग नहीं था। बैग नही होने पर हंगामा खड़ा हो गया।
आसपास छानबीन कर पुलिस को खबर दी गयी। पुलिस शादी समारोह में पहुंची और CCTV  कैमरे खंगाले तो फुटेज में एक नाबालिग व उसके साथ एक अन्य संदेही युवक दिखाई दिया। दोनो बाइक पर सवार होकर आये थे। पिछले 2 दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 26 जनवरी की रात सिरोल के मंथन बैंक्विट से नगदी व गहने से भरा बैग चोरी हो गया था। उसमें भी 2 संदिग्ध दिखाई दिये। पुलिस इन संदेहियों की तलाश शुरू कर दी है।