दो अवैध कॉलोनियों पर निगम का चला बुल्डोजर, क्षेत्रों में रहेगा जल प्रदाय प्रभावित, हाथ ठेले एवं फुटपाथियों को हटाया

ग्वालियर – नगर निगम सीमा अंतर्गत अवैध रूप से विकसित की जा रहीं अवैध कालोनियों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। कॉलोनाइजरों द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश, ग्वालियर एवं नगर निगम ग्वालियर की अनुमति के बिना कॉलोनियों में विकास कार्य किए जा रहे थे। जिन पर कार्रवाई करते हुए निगम अमले द्वारा विकास कार्यों को हटाया गया।
अवैध कालोनियों पर कार्रवाई के अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में चिन्हित 58 कालोनियों में से ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत 4 कालोनियों पर विगत दिवस को कार्यवाही की गई थी। उसी चरण अंतर्गत 2 अवैध कालोनियों पर आज दिनांक 29 जनवरी 2026 को वार्ड 62 के ग्राम पदमपुर खेरिया एवं मुरार के सर्वे क्रमांक 103/1,103/2, 151, 169/1,169/2, 171/1, 171/2, 171/3 कुल रखवा 1.682 हेक्टेयर (लगभग 8 बीघा) पर अवैध कॉलोनी का विकास कर सड़क सीवर बाउंड्री एवं विद्युत पोल आदि निर्मित किए गए थे। जिन्हें हटाने की कार्यवाही की गई ।
टंकियों की कराई सफाई
टंकियों की सफाई के कारण अनेक क्षेत्रों में रहेगा जल प्रदाय प्रभावित
शहर के नागरिकों को शुद्ध सुरक्षित निर्बाध पेयजल कराने के उद्देश्य से 68 एम.एल.डी. न्यू एवं 68 एम.एल.डी. ओल्ड जलशोधन संयंत्र मोतीझील, 160 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र जलालपुर एवं 52 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र तिघरा से ग्वालियर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से 24 नग पेयजल सेम्पल मोतीझील एवं जलालपुर स्थित लेब टेस्ट में परीक्षण कराये गए है। 68 एम.एल.डी. क्लियर वाटर टैंक एवं डाइट कॉलेज पानी की टंकी का सफाई कार्य किया गया है।
क्लियर वाटर टैंक की सफाई देर रात्रि तक पूरी होने के कारण टंकिया नहीं भरी जा सकी, जिस कारण सुबह लक्ष्मीबाई कालोनी टंकी, इंद्रगंज टंकी, वस्त्र नगर टंकी, चेतक पुरी टंकी, माधव नगर टंकी, गड्ढा मुहल्ला, हनुमान टेकरी) टंकी, हुजरात कोतवाली टंकी, जेएएच टंकी, मांडरे की माता सम्प नही भर पाएंगे ।