कड़ाके की ठंड में कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने 292 वांरटी किये गिरफ्तार
ग्वालियर. पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान शहर में 167 स्थाई वारंटी और 125 गिरफ्तारी वारंट तामिल कराये गये। इसके अलावा 167 बदमाशों और 152 हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया गया और आधा दर्जन वाहन चालकों को चंकिंग में पकड़ा गया है। यह चेहरे पर नकाब पहनकर घूम रहे थे।
बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा, रिकॉर्ड अपडेट
कॉम्बिंग गश्त के दौरान कई सक्रिय बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी । गुण्डों व हिस्ट्रीशीटरों के रिकॉर्ड अपडेट किये गये है। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने और अपराधियों में डर पैदा करने के लिये आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
ग्वालियर में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात पुलिस का बदमाशों के खिलाफ कड़ा एक्शन देखने को मिला। ऐसी ठंड जिसमें लोग घरों में छुपकर बैठे हैं पुलिस जवान व अफसरों ने बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया है। घने कोहरे के बीच ग्वालियर पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर 292 स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया, जबकि 319 गुंडों और हिस्ट्रीशीटरों को उनके घर पहुंचकर रजाई से निकालकर चेक किया है। पुलिस अफसरों ने पूछा है कि अब तुम्हारा घर का खर्च कैसे चल रहा है। कहीं किसी अपराध में भागीदार तो नहीं बने। गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था। इसके बावजूद पुलिस की 50 से अधिक टीमें रात 11 बजे से शहर और देहात क्षेत्रों में एक साथ कॉम्बिंग गश्त पर निकलीं। इस कार्रवाई का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसना था।