STF ने दबोचे 2 हथियार तस्कर, तस्करों के कब्जे से 3 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस जब्त
ग्वालियर. स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) की ग्वालियर यूनिट ने शिवपुरी से 12 बदमाशों को दबोचा है। इनके पास से 3 पिस्टल और 4 कारतूस कब्जे से जब्त किये है। एसटीएफ अधिकारियों को खबर मिली थी कि शिवपुरी के रास्ते ग्वालियर में अवैध हथियारों की खरीद -फरोख्त होने वाली है। खबर मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने शिवपुरी से ग्वालियर तक हथियार तस्करों पर नजर रखी रही थी। गुरूवार की रात शिवपुरी में कार्यवाही करते हुए 2 हथियार तस्करों को पकड़ा है। बरामद हथियारों के संबंध में दोनों से पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर STF यूनिट को जानकारी मिली थी। अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप शिवपुरी के रास्ते सप्लाई की जाने वाली है। खबर की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ ने तुरंत जाल बिछाया। एसटीएफ की 2 अलग-अलग टीमों ने शिवपुरी जिले के ग्राम थनरा में दविश दी।
दोनों बदमाशों के कब्जे से मिले कारतूस और अवैध हथियार
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने राज पुत्र जाहर सिंह परिहार, निवासी ग्राम थनरा, थाना दिनारा, जिला शिवपुरी और अवनीश पुत्र सुरेश शर्मा, निवासी ग्राम उदगवां, जिला दतिया को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 32 बोर की 3 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त थे और ग्वालियर-चंबल संभाग के अलग-अलग जिलों में हथियारों की सप्लाई करते थे। पुलिस यह जांच कर रही है कि हथियार कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान हथियार तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।