ग्वालियर शीतलहर की चपेट में, सर्दी के बढ़ने के आसार

ग्वालियर। ग्वालियर व चबंल संभाग में सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. जिले के  कई हिस्से शीतलहर की चपेट में है. शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, वहीं उत्तरी सर्द हवाओं ने सर्दी में इजाफा कर दिया है, मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं के चलते ठंड में बढोतरी हो रही है और आने वाले दिनों में सर्दी के बढ़ने के आसार है।
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल एक से दो दिनों तक तापमान से राहत मिलने के आसार नहीं है। ग्वालियर चंबल संभाव में फिलहाल सर्द हवाएं लोगों को कंपकंपाने वाली है. फिथाई तूफान के चलते तापमान में हल्की गिरावट आने वाले दिनों में हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 4.4डिग्री से कम रहा।