ग्वालियर में कोरोना से महिला की मौत

सोमवार को जेएएच की सुपरस्पेशिलिटी में कोरोना संक्रमण से पीडि़त एक महिला की मौत हो गई। महिला का अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम किया गया है। जानकारी के अनुसार भिण्ड निवासी 33 वर्षीय महिला ने तीन दिन पहले बीआईएमआर अस्पताल में कोरोना का टेस्ट कराया था और वह कोरोना पॉजिटव पाई गई थी। इसके बाद उसकी हालत खराब हुई तो सुपरस्पेशिलिटी में भर्ती कराया गया। जहां उसने उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन इस बात की सूचना महिला के स्वजनों को दी इसके बाद अफसरों की उपस्थिति में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए महिला का अंतिम संस्कार स्वजनों ने लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कर दिया।

इधर ग्वालियर में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों से ज्यादा कोरोना को हराने वालों की संख्या रही। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को 3613 लोगों की जांच रिपोर्ट में 631 संक्रमित पाए गए और 635 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज घोषित किया गया। नये केसों में 135 लोग दूसरे जिले के और 37 लोगों की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में 459 संक्रमित पाए गए। संक्रमण दर 17 फीसद रही। रविवार को जारी रिपोर्ट में पूर्व विधायक और बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर, नर्सिग स्टाफ और पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। राहत की बात है कि तीसरी लहर की चपेट में आने वाले न तो गंभीर अवस्था में पहुंचे और ना ही उन्हें भर्ती होने की आवश्यकता पड़ी।