ग्वालियर के गजराराजा मेडीकल कॉलेज (GRMC) की छात्रा अदिति चतुर्वेदी और ईशा गर्ग ने क्विज प्रथम स्थान पाया मिला 5 हजार रूपये का इनाम

ग्वालियर की जीआरएमसी (GRMC) ग्वालियर के गजराराजा मेडीकल कॉलेज की छात्रा अदिति चतुर्वेदी और ईशा गर्ग ने क्विज प्रथम स्थान पाया मिला 5 हजार रूपये का इनाम और जीएमसी भोपाल, जबलपुर मेडिकल कॉलेज की टीमें फाइनल राउंड में पहुंची। फाइनल क्विज 24 दिसम्बर को हुआ जिसमें 6 राउंड हुए जिसमे गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय (GRMC) की टीम अदिति चतुर्वेदी एवम ईशा गर्ग प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र गोल्ड मेडल एवम 5000 रु. का नगद पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवम त्रतीय स्थान पर इंदौर मेडिकल कॉलेज की टीम रही।

गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय (GRMC) की तृतीय वर्ष की छात्राओं अदिति चतुर्वेदी एवम ईशा गर्ग ने राष्ट्रीय फार्माकोलॉजी क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्वालियर मेडिकल कालेज का परचम लहराया। विदित हो कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर द्वारा किया गया था। इसमें देशभर से 123 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रथम चरण ऑनलाइन था जिसके बाद 6 टीमों को फाइनल राउंड के लिए जबलपुर बुलाया गया था। एएफएमसी पूना, एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर अधीष्ठता गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. समीर गुप्ता एवम विभागाध्यक्ष फार्माकोलॉजी डॉ. सरोज कोठरी द्वारा छात्राओं को बधाई दी गई एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।