पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1211 केस, 31 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस देश में अपना व्यापक असर दिखा रहा है. अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,363 पहुंच गई है. जबकि 339 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना से जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अपने संबोधन में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया.

सांगली में 3 मरीज हुए ठीक

महाराष्ट्र के सांगली में कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.सांगली में अब तक 26 में से 25 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
 
गरीबों को मिलेगा 5 किलो फ्री राशन- गृह मंत्रालय
 
गृह मंत्रालय ने कहा कि गरीबों को तीन महीने तक 5 किलो फ्री राशन दिया जाएगा. राशन की आपूर्ति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. मजदूरों की दिक्कतें दूर करने के लिए शिकायत केंद्र है. स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ICMR की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ICMR ने कहा कि कल हमने बताया कि हमारे पास किट हैं जो 6 सप्ताह तक चल सकती हैं. हमें आरटी-पीसीआर किट के लिए एक और किस्त मिली है जो संख्या में पर्याप्त है. इसके अतिरिक्त, हम RT-PCR  के लिए लगभग 33 लाख किट के करीब ऑर्डर कर रहे हैं और 37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है. वहीं टेस्टिंग को लेकर ICMR ने कहा कि अब तक 2 लाख 31 हजार 902 टेस्ट किए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 179 मरीज इलाज के ठीक हुए हैं. 24 घंटे में 1211 केस सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है.
 
जयपुर में कोरोना के 23 नए केस
 
जयपुर में कोरोना के 23 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 441 हो गई है. वहीं राजस्थान में कोरोना के 969 केस हैं.
 
शेल्टर होम में खाना को लेकर हंगामा
 
दिल्ली के महिपालपुर में बनाये गये शेल्टर होम में खाना को लेकर हंगामा हुआ है. शेल्टर होम में तैनात गार्ड और लोगों के साथ मारपीट हुई है. हंगामा बढ़ा तो मौके पर SDM समेत पुलिस पहुंची. शेल्टर होम में पहले 120 लोग थे. कल 170 लोग और आ गए जिससे खाने की परेशानी हुई. अब बाकी लोगों को दूसरे शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है. फिलहाल शांति है.
 
अहमदाबाद में बनाए गए चेकिंग प्वाइंट
 
अकेले अहमदाबाद में कोरोना के 368 केस पॉजिटिव आ चुके है. हालांकि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मामले को लेकर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के जरिए सभी जगह पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. यहां हर किसी की थर्मल चेकिंग की जाती है. अगर कोई भी कोरोना संदिग्ध पाया जाता हे तो तुरंत ही उसका कोरोना टेस्ट भी किया जाता हैं. टेस्ट करने वाले इन मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई कीट्स भी मुहैया करवाई जा रहे हैं.
 
एमपी में 24 घंटे में 1171 कोरोेना टेस्टः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त
 
मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त फैज अहमद किदवई ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 1171 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 126 लोग नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमें 98 केस इंदौर में हैं. जबकि 20 भोपाल में, 1 उज्जैन, 2 बड़वानी, 1 जबलपुर, 1 श्योपुर, 1 मंदसौर, 1 रतलाम, और टीकमगढ़ जिले में कोरोना का पहला पहला केस सामने आया है. मध्य प्रदेश में अब तक कुल 730 केस सामने आए हैं.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 278 क्वारनटीन एरिया बनाए गए है. यह उन 24 जिलों में बनाए गए हैं जहां कोरोना के केस सामने आए हैं. 8 टेस्टिंग लैब भी काम कर रही है. मध्य प्रदेश में 644 RRT टीम काम कर रही है. 1150 मोबाइल टीमें काम कर रही हैं. हमारे काल सेंटर पर अब तक साढ़े 5 लाख कॉल आ चुकी है जिनका निराकरण किया जा चुका है. किदवई ने कहा कि कल मध्यप्रदेश में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 51 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. फैज अहमद किदवई फिलहाल दिल्ली के एमपी भवन में हैं.