ग्वालियर में कोरोना से 2 मौतें

ग्वालियर. 24 घंटे में 162 नए संक्रमित मिले हैं। 100 के लगभग अन्य शहरों के संक्रमितों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साथ ही 17 संक्रमित रिपीट पॉजिटिव निकले हैं, वहीं दो लोगों की मौत भी हुई है। इनमें एक की उम्र 99 साल तो दूसरे की उम्र 84 साल थी। दोनों के बारे में यही पता लगा है कि दोनों हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज थे। एक दिन पहले ग्वालियर में 228 मरीज आए थे, जबकि 76 मरीज दूसरे जिलों थे।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इंदौर से राहत भरी खबर है। यहां एक दिन में करीब 600 केस की कमी आई है। यहां 1197 संक्रमित मिले हैं और एक मौत रिपोर्ट हुई है, जबकि एक दिन पहले इंदौर में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई थी। साथ ही 1784 नए केस आए थे। प्रदेश में रविवार को सबसे ज्यादा केस भोपाल में 1757 आए। सबसे ज्यादा दो मौतें ग्वालियर में हुईं व 162 केस भी आए हैं। रतलाम में 119 और सागर में 115 नए केस आए हैं।