MP में कोरोना अनकंट्रोल

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना अनकंट्रोल हो गया है। 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,603 नए केस मिले हैं।पॉजिटिविटी रेट 12.4 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। यानी हर 100 टेस्ट में 12 लोग संक्रमित हो रहे हैं। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के साथ उज्जैन-विदिशा भी कोरोना के बड़े हॉट स्पॉट बन गए हैं। झाबुआ, खरगोन-बड़वानी जैसे छोटे शहरों में भी आंकड़ा 100 के पार है।

24 घंटे के भीतर प्रदेश के 21 जिलों में कोरोना ने शतक लगा दिया। भोपाल, जबलपुर, खरगोन और विदिशा में 4 मौतें भी हुईं। प्रदेश का हरदा ही एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पर पॉजिटिव केस का आंकड़ा जीरो रहा। इंदौर और भोपाल प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट बने हुए हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 2838 और भोपाल में 1991 नए संक्रमित मिले हैं। 24 घंटे के अंदर प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में नए केस मिले हैं।

इंदौर-भोपाल से जुड़े जिलों में बढ़ा संक्रमण

इंदौर और भोपाल से जुड़े जिलों में भी संक्रमण बढ़ गया है। 20 जनवरी को भोपाल से जुड़े विदिशा में 268, होशंगाबाद में 123, सीहोर में 105 पॉजिटिव केस मिले। वहीं, इंदौर से जुड़े या कनेक्टिविटी वाले धार में 176, खरगोन में 154, खंडवा में 124, बड़वानी में 101 और उज्जैन में 204 संक्रमित पाए गए हैं।

भोपाल में हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

राजधानी भोपाल में कुल 5650 टेस्ट में से 1991 संक्रमित मिले। यानी हर तीसरा व्यक्ति पॉजिटिव निकला। इसके साथ ही एक्टिव केस का आंकड़ा 9800 हो गया है। हॉस्पिटल में भर्ती होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 461 तक पहुंच गया है। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। गुना में 31 महिलाएं संक्रमित पाई गईं। इंदौर में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी कोरोना की जद में आ गए हैं। ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों के भी यही हाल है।