18 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे यात्री विमान, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के कम होते केस को देखते हुए यात्री विमानों को पूरी क्षमता के साथ उडान भरने की मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर से डोमेस्टिक फ्लाइट्स को 100 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ उड़ने की इजाजत दे दी है।

गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश

जानकारी के अनुसार सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने मंगलवार को बताया कि देश में अब डोमेस्टिक फ्लाइट बिना प्रतिबंधों के उड़ानें संचालित कर सकेंगे। यात्रियों की मांग पर ऐसा किया गया है। नया आदेश सोमवार 18 अक्टूबर से प्रभावी होगा। हालांकि सरकार ने सभी विमान कंपनियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।