एयरपोर्ट की जमीन तलाशने के लिये एएआई की टीम 7 दिन में दूसरी बार आयेगी

ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिये एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की टीम 7 दिन में दूसरी बार शनिवार को ग्वालियर आयेगी। एडीएम आशीष तिवारी के अनुसार टीम डबरा, भितरबार और घाटीगांव क्षेत्र में जमीन देखेगी।
एयरपोर्ट की हवाई पट्टी के लिये 5 किमी जमीन
एएआई को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिये 5 किमी लम्बी हवाई पट्टी की जरूरत है इससे पहले 15 जुलाई को टीम ने साडा की काउंटर मैग्नेट सिटी में 850 हैक्टर जमीन देखी थी। लेकिन यह एयरफोर्स स्टेशन के पास है। इस वजह यहां ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिये एयरफोर्स से मंजूरी नहीं मिल पायेगी।
यही कारण है कि नागरिक उड्डन मंत्रालय ने फिर से जमीन की तलाश करने के लिये निर्देश दिये है। डबरा के एसडीएम प्रदीप शर्मा ने बताया कि खड़बई, महाराजपुरा, चितावनी और बारौल गांव के पास टीम के जमीन दिखायेंगे। यहां 353 हैक्टर जमीन हैं। वहीं घाटीगांव में 500 सकड़ और भितरवार के करहिया के पास 800 एकड़ जमीन टीम देखेगी और मुरैना क्षेत्र में भी जमीन देख सकती है।
नागर विमानन सुरक्षा टीम एयरपोर्ट देख कर लौटी
नागर विमानन सुरक्षा (बीबीएस) टीम शुक्रवार को एयरपोर्ट से लोड होने वाले कार्गो की सुरक्षा इंतजाम देखकर वापिस लौट गयी है। टीम ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पर 2 दिन सर्वे कर यह देखा कि यहां सामान उतारने और ले जाने की किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था है। शुरूआत में यात्री विमानों में ही कार्गो सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही हे।