ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू से पहले देर शाम को बाजारों में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी, दाल बाजार में 10 दिन का ज्यादा राशन बिका

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गुरूवार सुबह 6 बजे से अगले 7 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू हो जाएगा लेकिन उससे पहले बुधवार को शहर के सभी बाजारों में रिकॉर्ड भीड़ दिखाई दी। बाजारों में इस तरह लोग खरीदारी करते नजर आए जैसे आगे कुछ मिलेगा ही नहीं। इतना ही नहीं दाल बाजार में सामान्य दिनों की तुलना में 10 दिन ज्यादा का राशन बिका है। यह बताता है कि लोगों को भय है कि कोरोना कर्फ्यू आगे भी बढ़ सकता है जबकि कोरोना कर्फ्यू के लिए कलेक्टर ग्वालियर ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। सुबह 6 से 10 बजे तक दूध, फल, सब्जी खरीदने का समय मिलेगा। वहीं शहर में 10 स्थानों पर सब्जी मिलेगी।

यहां प्रतिबंध में छूट रहेगी

अन्य राज्यों एवं जिलों से माल व सेवाओं का आवागमन।

अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल इंश्योरेंस कम्पनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं।

केमिस्ट, किराना दुकानें (केवल होम डिलेवरी के लिये), रेस्टोरेंट (केवल होम डिलीवरी के लिये) पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम एवं आईटी कंपनियां।
सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक दूध, टोस्ट एवं अण्डे का विक्रय हो सकेगा।
औद्योगिक इकाइयां, औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों के लिये कच्चा और तैयार माल, उद्योगों के अधिकारियों-कर्मचारियों का आवागमन।
एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, टेली-कम्युनिकेशन, बिजली सेवा, रसोई गैस, होम डिलीवरी सेवाएं, दूध एकत्रित कर वितरण के लिये परिवहन।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें।
केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों-कर्मचरियों का शासकीय कार्य से आना जाना।
इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर आदि द्वारा सेवा प्रदाय के लिये आना जाना।
कंस्ट्रक्शन गतिविधियां (यदि मजदूर कंस्ट्रक्शन कैम्पस या परिसर में रूके हों)।
कृषि संबंध सेवाएं (जैसे कृषि उपज मण्डी, उपाजैन केन्द्र, खाद, बीजा, कीटनाशक दवाएं कस्टम हायरिंग सेंटर्स, कृषि यंत्र की दुकानें आदि)।
परीक्षा केन्द्र आने-जाने वाले प्रशिक्षणार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी, अधीकारीगण।
अस्पताल/नर्सिंग होम और टीकाकरण के लिये आवागमन कर रहे नागरिक और कर्मचारी।
राज्य शासन द्वारा फसलों के उपार्जन कार्या से जुड़े कर्मी और उपार्जन स्थल आवागमन कर रहे किसान।