धनतेरस पर बाजारों में पुलिस ने वाहनों के लिये की पार्किंग व्यवस्था

ग्वालियर आगामी त्यौहार के अवसर पर महाराज बाड़ा, मुरार व हजीरा क्षेत्र के बाजारों में लोगों की भीड़भाड़ को देखते हुए उक्त बाजारों के आसपास दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग एवं यातायात डायवर्सन प्लान तैयार कराने के निर्देश एएसपी (यातायात) श्रीमती हितिका वासल को दिये।
डीएसपी यातायात नरेशबाबू अन्नोटिया द्वारा बाड़ा क्षेत्र में तीन स्थानों गजराराजा स्कूल, श्रीराम पैलेस एवं राठौर पैलेस पर वाहनों की पार्किंगव्यवस्था की गई है। महाराजा बाड़ा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था हेतु हनुमान चौराहे से जनकगंज की ओर वाहनों का आना प्रतिबंधित रहेगा। नईसड़क से आने वाले वाहन जनकगंज थाना होते हुए छत्री मण्डी तक जा सकेंगे। रॉक्सीपुल की ओर से बाडा आनेवाला यातायात स्काउट गेट के बगल से पिछाड़ी ड्योड़ी होते हुए गांधी गोलम्बर तक आ सकेगा। इन्दरगंज से महाराजबाड़ा की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन मराठा बोर्डिंग में पार्क किये जा सकेंगे। इन पार्किंग स्थलों पर पार्क किये हुए वाहनों की वापसी लाला का बाजार, मामा का बाजार, माधोगंज थाने के सामने से होकर ही हो सकेगी। पाटनकर चौराहा व हुजरातपुल से महाराजबाड़ा की ओर चार पहिया व तीन पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे, उक्त वाहन राक्सीपुल से स्काउट गेट होते हुए जा सकेंगे।
डीएसपी यातायात विक्रमसिंह कनपुरिया द्वारा मुरार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था हेतु उत्कृष्ट विद्यालय के पास तिकोनिया पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। मुरार सदरबाजार हेतु नारकोटिक्स तिराहा, गरम सड़क चौराहा, अल्पना टॉकीज तिराहा एवं बारादरी चौराहा पर ट्रेफिक डायवर्सन प्वाइंट लगाकर यातायात का सुचारू रूप से संचालन कराया जावेगा। मुरार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में एनसीसी के कैडेट्स भी यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सूबेदार हिमान्शु तिवारी के सहयोग करेंगे। इसी प्रकार एनसीसी के कैडेट्स द्वारा हजीरा व बाड़ा क्षेत्र में भी यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग किया जावेगा।